औरंगाबाद, जुलाई 23 -- दाउदनगर अनुमंडल क्षेत्र के किसानों के चेहरे पर हाल की बारिश ने जहां रौनक लाई थी, वहीं अब मौसम की बेरुखी फिर से चिंता का कारण बन गई है। कुछ दिन पूर्व लगातार हुई बारिश से खेतों में जलभराव की स्थिति बन गई थी और धान की रोपनी जोर-शोर से शुरू हुई थी। किसान दिन-रात खेतों में मेहनत कर रहे थे। बीते छह दिनों की तीखी धूप ने खेतों की नमी सोख ली है और खेतों की क्यारियां सूखने लगी हैं। दाउदनगर प्रखंड क्षेत्र के कई हिस्सों में धान की रोपनी अधूरी रह गई है। जिन खेतों की तैयारी कर ली गई थी, वहां अब पानी का संकट खड़ा हो गया है। नहरों की स्थिति भी किसानों की चिंता बढ़ा रही है। माली लाइन और कोचस लाइन नहरों में गाद जमा होने की संभावना को देखते हुए कुछ समय के लिए पानी का प्रवाह रोक दिया गया था, जिससे खेतों तक पानी नहीं पहुंच सका। आधी नहर म...