भागलपुर, जुलाई 17 -- भागलपुर। चार दिनों से लगातार हो रही बारिश और शहरी क्षेत्र में जगह जगह होने वाले जलजमाव को लेकर नगर निगम ने कमर कस ली है। गुरुवार दिन में बारिश थमने के बाद नगर निगम के पदाधिकारियों की एक टीम ने ऐसे स्थलों का निरीक्षण किया, जहां बारिश के दौरान जलजमाव की बड़ी समस्या उत्पन्न हुई थी। इन जगहों को जलजमाव से निजात दिलाने के लिए संभावनाओं को तलाशने के साथ साथ जलजमाव से पूर्व किस तरह इलाके से पानी की निकासी होती थी इसको लेकर स्थानीय लोगों से बातचीत भी की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...