रुद्रपुर, मार्च 1 -- खटीमा, संवाददाता। चकरपुर स्थित वनखंडी महादेव शिव मंदिर में चल रहे महाशिवरात्रि मेले के चौथे दिन बारिश के थमने के बाद बड़ी संख्या में लोग मेले में पहुंचे और मेले का आनंद उठा। क्षेत्र में दो दिनों से हो रही रिमझिम बारिश के चलते महाशिवरात्रि मेले में लोगों के कम संख्या में पहुंचने से दुकानदारों में मायूसी छाई हुई थी। शनिवार को सुबह बारिश होने के बाद खिली धूप से मेला व्यापारियों के चेहरे खिल उठे। दोपहर बाद मेला परिसर में आसपास के क्षेत्र समेत पड़ोसी देश नेपाल के लोगों की पहुंची भीड़ से खचाखच भरने से मेला पूरे यौवन में आ गया। मेले में पहुंचे लोगों ने जमकर मेले का आनंद लिया। साथ ही मेले में बने व्यंजनों का स्वाद लिया और जमकर खरीददारी की। उन्होंने मेले में खेल तमाशों के साथ ही झूले, तारा झूला, ड्रेगन आदि झूलों का लुत्फ उठाया। म...