अररिया, मई 15 -- अररिया, निज प्रतिनिधि। जिले में पिछले दो दिनों से उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। धूप के साथ मौसम में बढ़ी उमस से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। बुधवार को भी उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है। बुधवार को तापमान का अधिकतम तापमान पारा 34 डिसे दर्ज की जबकि न्यूनतम पारा 25 डिसे दर्ज की गई। दिन भर आसमान में बादल छए रहे और धूप की तपिश के बीच रुक रुककर हवा भी चलती रही बावजूद उमस से लोगों का हाल बेहाल रहा। हालांकि मौसम को देखकर लगता था कि फिर बारिश होगी लेकिन समाचार लिखे जाने तक जिले के किसी भी इलाके से बारिश की सूचना नहीं है। आसमान में बादल मंडराते रहे लेकिन बारिश नहीं हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक जिले में अगले दो दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना बनी हुई रहेगी। वहीं दूसरी ओर मौसम का मिजाज बदलने से लोगो...