भागलपुर, अक्टूबर 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जिले से मॉनसून के लौटने के बाद बारिश का सिलसिला पूरी तरह थम गया है। बारिश के अभाव में अब हवा में सूक्ष्म धूलकण की मात्रा धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। साथ-साथ शहर में वायु प्रदूषण भी बढना शुरू हो गया है। एक से 15 अक्टूबर के दौरान शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक या एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 50 से बढ़कर 150 के करीब पहुंच गया है। केंद्रीय पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा जारी फॉरकास्ट के अनुसार बुधवार तड़के भागलपुर शहर का अधिकतम एक्यूआई 153 रिकॉर्ड किया गया। हवा की गुणवत्ता पूअर कैटेगरी में रहने का मुख्य कारण हवा में सूक्ष्म धूलकण की मात्रा अधिक रहना है। शहर में कचहरी चौक, स्टेशन चौक, तिलकामांझी व मायागंज इलाके की आबोहवा ज्यादा खराब रही। हवा की गुणवत्ता बिगड़ने से श्वसन रोग से पीड़ित लोगों को सांस लेने...