संभल, सितम्बर 20 -- बरसात का मौसम थमते ही संभल-गवां मार्ग के चौड़ीकरण कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है। लंबे समय से बारिश के चलते धीमा पड़ा कार्य अब दोबारा शुरु हो गया है। विभागीय मशीनें लगातार साइट पर काम में जुट गई हैं। सड़क के दोनों ओर मिट्टी भराई, लेवलिंग और सड़कों को चौड़ा करने का कार्य तेज गति से चल रहा है। जल्द ही सड़क किनारे चौड़ीकरण में आ रहे पेड़ों की कटाई की जाएगी। जिससे चौड़ीकरण के कार्य में परेशानी न हो सके। संभल को गवां से जोड़ने वाला स्टेट हाईवे अब चौड़ा होने की राह पर है। यह मार्ग दिल्ली, आगरा, मथुरा, बदायूं सहित कई बड़े शहरों को जोड़ने वाला प्रमुख संपर्क मार्ग भी है। इस हाईवे पर प्रतिदिन सैकड़ों छोटे व भारी मालवाहक वाहन गुजरते हैं। लंबे समय से इस मार्ग की चौड़ाई कम होने के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा ...