कानपुर, जून 19 -- कानपुर। गुरुवार के शाम को हुई बारिश जैसे ही थमी तो एकाएक सड़कों पर जलभराव हुआ। वाहनों का लोड एक साथ पड़ा तो उत्तर से दक्षिण जाने वाले गोविंदपुरी पुराना पुल, नया पुल और दादानगर पुल पर वाहनों का जाम लगा। प्रमुख चौराहों के मुहाने पर जलभराव होने से वाहन सवारों को खासी दिक्कत हुई। शाम लगभग छह बजे एकाएक सड़कों पर वाहनों का लोड पड़ा। इसकी वजह से टाटमिल और जरीबचौकी पर जाम लगा। टाटमिल चौराहे पर बाकी कमी रोडवेज बसों से पूरी हुई। बसें भी लाइन से सडक पर झकरकटी से टाटमिल तक लाइन लगी। इससे समस्या और विकराल हुई। यही हाल घंटाघर चौराहे पर शाम के समय क्योंकि चौराहों के चौतरफा मुहाने पर जलभराव था और बाकी कमी तिपहिया वाहनों की अराजकता से पूरी हुई। गुटैया क्रॉसिंग के मुहाने पर माल पट्टी पर जलभराव से ऑटो और तिपहिया वाहन दौड़ाते हुए शाम के समय...