चक्रधरपुर, जून 20 -- चक्रधरपुर नगर पर्षद द्वारा मानसून से पूर्व शहर के ड्रेनों की साफ सफाई नहीं करायी गई थी, जिस कारण पिछले पांच दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण शहर के कई ईलाकों में ड्रेन जाम हो गया है। ड्रेन जाम होने के कारण जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। शुक्रवार को बारिश थमने के बाद नगर पर्षद द्वारा जेसीबी मशीन लगा कर ड्रेनों की सफाई का कार्य शुरु किया गया है, ताकि जमा जल की निकासी हो सकें। शुक्रवार सुबह नगर पर्षद द्वारा चक्रधरपुर राजबाड़ी रोड में रानी तालाब के आस पास ईलाकों में ड्रेन की सफाई कर जल वहाव का रास्ता बनाया गया। इसके आलावा भी शहर के कई ईलाकों में सफाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...