झांसी, अक्टूबर 28 -- एक दिन पहले हुई बारिश के बाद शहर के सबसे चौड़े और व्यस्ततम मार्ग की हालत खस्ता हो गई। इसका सबसे ज्यादा असर यहां से गुजरने वाले वाहनों पर पड़ा है। बारिश के बाद सड़कों पर जगह जगह पानी भरने और सड़क खुदने के कारण यहां गाडियां रेंग रहीं हैं। मंगलवार को सुबह से जाम जैसे हालात रहे जो देर शाम तक जारी रहा। एक तरफ की रोड पूरी तरह वाहनों से पटी रहीं जबकि दूसरी सड़क पर यातायात सामान्य रहा। ऐवट मार्केट से रिसाला चुंगी और शिवाजी नगर मोड़ से मेडिकल बायपास तक जाम की जकड़न देखी गई। पूरे दिन यातायात का अमला इस व्यवस्था को संभालने में जुटा रहा पर हालात सामान्य होते होते सुबह से रात हो गई। वैसे भी मेडिकल कॉलेज तक रोजाना लगने वाला जाम लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है। स्थिति यह है कि यहां 3 किलोमीटर की दूरी तय करने में 40 मिनट तक का समय...