शिमला, अप्रैल 16 -- हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम के तेवर बदलने वाले हैं। 18 से 20 अप्रैल तक मौसम का मिजाज पूरी तरह से बिगड़ा रहेगा। इस दौरान कई जिलों में भारी वर्षा, ओलावृष्टि, बर्फबारी, तेज आंधी और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 18 और 19 अप्रैल के लिए छह जिलों चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, लाहौल-स्पीति और शिमला में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं अन्य छह जिलों हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, सोलन, सिरमौर और किन्नौर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पुर्वानुमान के अनुसार 18 और 19 अप्रैल को इन छह जिलों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। 20 अप्रैल को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिलो...