लातेहार, फरवरी 21 -- लातेहार प्रतिनिधि। पश्चिमी विक्षोभ के कारण जिले में तापमान में गिरावट आई है। परंतु अभी तक नाम मात्र बारिश हुई है। जिसके कारण फिलहाल रबी फसलों और खेत में लगे साग सब्जियों को कोई नुकसान नहीं है। हालांकि तापमान में गिरावट आने के कारण रबी फसल को फायदा होगा। वहीं हल्की बारिश होती है तो रबी फसलों को बढ़ाने में गति मिलेगी। हालांकि बारिश के बाद हवा चलने के कारण गेहूं, सरसों,अरहर,चना को नुकसान हो सकता है। बता दें कि लातेहार जिले में 90 हजार 140 हेक्टेयर में रबी फसल लगाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें 74 हजार 505 हेक्टेयर में रबी की फसल लगाया गया हैं। वहीं किसान पंकज कुमार,भगत कुमार, रमेश उरांव,रूपेश यादव ने कहा कि फिलहाल फसलों को अभी कोई नुकसान नही हैं । इधर इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह ने कहा कि रबी की फस...