लखीमपुरखीरी, अगस्त 7 -- पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों में पांच व छह अगस्त को छुट्टी कर दी गई थी, लेकिन लगातार हो रही बारिश को देखते हुए स्कूलों में दो दिन छुट्टी और बढ़ा दी गई है। सात व आठ अगस्त को स्कूलों में अवकाश कर दिया गया है। डीएम के निर्देश पर बीएसए ने आदेश जारी कर दिया है। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि अत्यधिक वर्षा होने से जलभराव होने और अत्यधिक वर्षा की संभावना को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल और बेसिक से मान्यता व सहायता प्राप्त सभी स्कूल हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों की सात व आठ अगस्त को छुट्टी रहेगी। बीएसए ने बताया कि शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक प्रेरणा पोर्टल पर डीबीटी, यूडायस कार्य करते रहेंगे। इसके अलावा बीआरसी ...