जमशेदपुर, जून 23 -- जमशेदपुर। सोमवार को दोपहर में साकची में जमकर हुई बारिश के बाद लंबा जाम लग गया। बारिश छूटने के बाद जब एक साथ हजारों वाहन सड़क पर उतरे तो यह स्थिति उत्पन्न हुई। दरअसल बारिश छूटने से पहले स्कूलों की छुट्टी हो गई थी। अन्य लोग भी बारिश छूटने का इंतजार कर रहे थे। इसके कारण जब बारिश थमी तो अचानक हजारों वाहन साकची से मानगो की ओर चल पड़े। उसी समय नो इंट्री खत्म होने से भारी वाहन भी सड़कों पर उतर गये जिससे मरीन ड्राइव गोलचक्कर से बस स्टैंड गोलचक्कर तक वाहन गड्डम गड्ड हो गये। इसके कारण डीसी ऑफिस के सामने वाले रोड में जाम लग गया। यह जाम वहां से लेकर मानगो गोलचक्कर और कुछ हद तक डिमना रोड में भी लगा हुआ था। जाम को बढ़ाने में साकची में स्वर्णरेखा घाट के पास एक बस का खराब होना भी रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...