हाथरस, सितम्बर 2 -- बारिश में गिरा इनकम का ग्राफ अफसरों के छूटे पसीने रोडवेज को हुआ लाखों का नुकसान, मंडी नहीं पहुंची फसलें मंडी व बसस्टैंड पर पसरा सन्नाटा, खाली दौड़ी बसें हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। सोमवार को हुई बारिश से जिले के कई सरकारी कार्यालयों में राजस्व का ग्राफ गिर गया। बिजली बिलिंग काउंटरों पर लोग बिल जमा करने नहीं पहुंचे। रोडवेज बसों में यात्रियों का अभाव रहा। कई बसों का संचालन नहीं हुआ। मंडी फसलों को लेकर किसान नहीं पहुंचे। मंडी में सन्नाटा पसरा रहा। इस कारण सरकारी कार्यालयों को राजस्व कम होने से अधिकारी खासे परेशान रहे। सोमवार की सुबह से मौसम ने करवट ली। सुबह से बारिश की शुरुआत हो गई। बारिश के चलते लोग घरों से कम निकले। इस कारण किसान मंडी में मक्का, बाजरा आदि की फसलें लेकर नहीं पहुंचे। वहीं रोडवेज बसों का संचालन अन्य दिनों की ...