चतरा, नवम्बर 6 -- प्रतापपुर निज प्रतिनिधि। बारिश खुलते ही किसानों के चेहने भी खिल उठे। वर्तमान समय में हर ओर खेतों में किसान धान काटने को लेकर दिन भर खेतों में पसीना बहा रहे हैं। किसान जितना जल्दी हो धान को काटकर खलिहान में ले जाना चाह रहे हैं। क्योंकि बारिश के कारण धान खेतों में लेट गया और पानी के संपर्क में आने से सड़ने लगा है। ऐसे में किसान अपनी मेहनत की कमाई को ऐसे ही पानी में बहने नहीं देना चाह रहे हैं। धान की कटाई में इन दिनों काफी तेजी आई है। प्रखंड में मोंथा तुफान आने से किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है। धान खेतों में ही गिर गया, जिससे खेत में ही अंकुरित होने लगा है। जैसे ही बारिश खुला और धूप निकला वैसे ही किसान और मजदूर धान की कटाई करने खेतों की ओर रुख कर लिये हैं। किसानों का कहना है कि मोथां तुफान से प्रखंड में 25 से 30 प्रतिशत ध...