मधुबनी, अक्टूबर 30 -- मधुबनी,निज संवाददाता। निगम प्रशासन की उदासीनता व लापरवाही के कारण नगर निगम के आधा दर्जन वार्डों में जलजमाव और गंदगी की समस्या विकट बनी हुई है। कई स्थानों पर साल भर से पानी लगा हुआ है, जिससे हालत नारकीय बन गयी है। यह समस्याएं नगर निगम के साफ-सफाई और स्वच्छता की पोल खोल रहा है। निगम क्षेत्र में विकास के दावों के बीच जलजमाव को लेकर लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। बता दें कि शहर के सदर अस्पताल सड़क होकर राघोनगर चौक जाने वाली सड़क पर छह माह से पानी लगा है। इस सड़क होकर प्रतिदिन सदर अस्पताल आने वाले सैकड़ों लोगों, गर्भवती महिलाओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं, प्रतिदिन सैकड़ों स्कूली बच्चों को जलजमाव होकर गुजरना पड़ रहा है। जिससे स्कूली बच्चों और लोगों में चर्म रोग की समस्या उत्पन्न हो गई है। सदर अस्पताल रोड स्थित स्थानीय द...