मधुबनी, सितम्बर 15 -- मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। बारिश से रविवार को सुबह में कई फीडर की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। शहर का चकदह एवं रामपट्टी फीडर करीब 10 घंटे बाधित रहा। वहीं बिस्फी का सिमरी पांच घंटे बाधित रहा। इससे पानी के लिए हाहाकार मच गया। बारिश के कारण शहर से गांव तक बिजली बाधित हुई। नाहर फीडर करीब दो घंटे बाधित रहा। बाबूबरही, सकरी एवं मधुबनी का 33 केवी लाइन भी ब्रेक डाउन हुआ। लेकिन डबल सर्किट लाइन के कारण बिजली आपूर्ति बाधित नहीं हुई। कोसी फीडर में बड़ी बाजार एरिया की बिजली भी घंटों बाधित रही। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़। वैसे मौसम ठीक होने के बाद सभी फीडर को चालू कर दिया गया। सबसे अधिक परेशानी चकदह एवं रामपट्टी फीडर के उपभोक्ताओं को हुई। दोपहर बाद करीब एक बजे बिजली आपूर्ति चालू हुई। टाउन बिजली एसडीओ सुधांशु कुमार ने बत...