चम्पावत, अगस्त 14 -- टनकपुर, संवाददाता। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बरसात के चलते जिले के मैदानी क्षेत्र में शारदा नदी के उफान को देखते हुए टनकपुर बनबसा में प्रशासन अलर्ट है। डीएम मनीष कुमार के निर्देशानुसार टनकपुर और बनबसा में प्रशासन पूर्ण रूप से अलर्ट मोड में है। तहसील प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन की टीमों की ओर से शारदा नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को सतर्क किया जा रहा है। शारदा घाट क्षेत्र मे लोगों को एहतियात बरतते हुए जोखिम वाले क्षेत्रों में ना जाने को कहा गया है। किसी भी आपदा से निपटने को आधुनिक रेस्क्यू उपकरणों से लैस राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात की हैं। एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में टनकपुर और बनबसा में वाहनों के माध्यम से लोगों को सजग और सावधानी बरतने की अपील की ...