सुल्तानपुर, जुलाई 28 -- मंगलवार को जिले में होने वाले गुड़िया पर्व के मद्देनजर प्रशासन ने सभी को चेताया इस पर्व में तालाब, पोखरों और पानी भरे गड्ढों पर पहुंचकर गुड़िया को पीटने की है परंपरा सुलतानपुर,संवाददाता। जिले में प्रत्येक वर्ष नागपंचमी के अवसर पर गुड़िया पीटने के दौरान बच्चे पोखर, तालाब आदि में चले जाते हैं और दुर्घटना हो जाती है। जिसमें बच्चों की डूबकर मृत्यु हो जाती है। पिछले साल ऐसी घटनाएं सामने आई थी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सुलतानपुर एस सुधाकरण ने नागपंचमी के अवसर पर गुड़िया पीटने के दौरान बच्चों की सुरक्षा के लिए आम जनमानस सतर्क करते हुए उन्हें कई तरह की सलाह दी है। एडीएम वित्त एवं राजस्व ने अलर्ट जारी कर गम्भीरता बरतने का किया आह्वान: गुड़िया के त्योहार के दिन पो...