सिमडेगा, जुलाई 3 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। लगातार हो रही बारिश से शहरी क्षेत्र की सड़कों एवं गलियों में जगह जगह जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई। जगह जगह नाली जाम रहने एवं नालियों का निर्माण नहीं होने का खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। कई मुहल्ले में तो बारिश का गंदा पानी घरों में घुस गया। इससे लोगों की परेशानी और भी बढ़ गई। केलाघाघ रोड में रामनगर पावर हाउस के पास नाली जाम रहने से पानी सड़क में ही भर गया। सड़क में बह रही बारिश के पानी से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। इधर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित कच्ची सड़कें भी बारिश के कारण कीचड़ में तब्दील हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...