महाराजगंज, जुलाई 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बारिश के बाद उमस भरी गर्मी में चर्म रोगियों में इजाफा हो गया है। इसकी तस्दीक जिला अस्पताल पहुंचे मरीज कर रहे हैं। शनिवार को अपराह्न दो बजे तक चली ओपीडी 1099 मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे। इनमें से 250 चर्म रोगी शामिल रहे। डॉक्टर ने इन मरीजों को सात दिन नियमित दवा लेने की सलाह दी है। 100 बेड वाले जिला अस्पताल में हर रोज करीब एक हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। करीब 15 दिन से हर रोज हल्की बारिश के बाद तेज धूप हो रही हैं। इससे उमस बढ़ जा रही है। उमस भरी गर्मी से घमौरी के साथ ही दाद और खुजली से लोग पीड़ित हो जा रहे हैं। शनिवार को अस्पताल खुलते ही पर्ची काउंटर से लेकर ओपीडी में मरीजों से पट गया। लेकिन दोपहर होते ही पर्ची काउंटर पर भीड़ कम हो गई। अपराह्न दो बजे तक पहुंचे 250 चर्मरोगियों को स्वास्थ...