पीलीभीत, सितम्बर 15 -- तेज बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी। मूसलाधार बारिश और हवाओं के चलते खेतों में खड़ी धान व गन्ने की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई। कई स्थानों पर खेतों में पानी भर जाने से फसलें धराशायी हो गईं। रविवार की दोपहर बाद तेज बारिश के साथ हवा चली थी। वहीं सोमवार को भी बारिश हुई। इस बारिश ने किसानों को तोड दिया है। उनका कहना है कि मौसम की यह मार उनकी मेहनत पर पानी फेर गई। धान की बालियां झुक जाने से कटाई में कठिनाई आएगी, वहीं गन्ने की फसल टूटकर गिर जाने से नुकसान और बढ़ गया है। बैजूनागर, पिंडरा,बिधिपुर,नौगवाँ,बुढ़िया जा इटौरिया, बिहारीपुर,लालपुर,शिवनगर,ग्रंटनं.एक उर्फ विशनपुर, ग्रंट नं. दो उर्फ बानगंज आदि दर्जनों गांव के किसानों का अचानक हुई बारिश से भारी नुकसान हो गया। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश से आम जनजीवन भी प्रभावि...