देहरादून, अप्रैल 27 -- उत्तराखंड में 30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा का आगाज बारिश के साथ होगा। मौसम विभाग ने 30 अप्रैल से दो मई तक राज्य के अधिकांश जिलों में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया हैं। वहीं, रविवार और सोमवार को भी छह पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इधर, मैदानी इलाकों में फिलहाल दिन में तेज गर्मी रहेगी। हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की वजह से रात के तापमान में कुछ गिरावट दर्ज हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार और सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश रहेगी। यह भी पढ़ें- चारधाम पर भीड़ प्रबंधन के लिए प्लान, केदारनाथ-बदरीनाथ रूट पर हॉल्टिंग प्वाइंट बाकी जिलों में मौसम 29 अप्रैल तक...