धनबाद, मई 1 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। धनबाद में हर दिन थोड़ी देर के लिए बारिश हो रही है। बुधवार की देर शाम भी बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया। दिन में धूप निकली तो उमस वाली गर्मी रही। देर शाम हुई बारिश ने गर्मी से राहत दिलाते हुए मौसम को सुहाना कर दिया। बुधवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। अगले एक-दो दिनों में अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी। दिन में आसमान में बादल छाए रहे, जो देर शाम बारिश में बदल गई। मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार छह मई तक धनबाद में रुक-रुककर बारिश होगी और मौसम सुहाना रहेगा। अप्रैल में कुछ दिनों तक पड़ी भयंकर गर्मी के बाद हो रही बारिश ने गर्मी से राहत दिला दी है। गर्मी से राहत मिलने पर लोगों ने राहत की सांस ली है। दिन में धूप निकलती है, लेकिन वैसी गर्मी नहीं पड़ रह...