लातेहार, जून 19 -- लातेहार, संवाददाता। लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड में स्थित लोध जलप्रपात जिसे बूढ़ा घाघ जलप्रपात भी कहा जाता है। मानसून की पहली झमाझम बारिश होते ही यहां पर्यटकों का रेला उमड़ पड़ा है। भारी बारिश के बाद बुढ़ा नदी का जलस्तर बढ़ते ही जलप्रपात का प्रवाह खतरा पैदा कर सकता है। प्रशासन ने सख़्त हिदायत जारी की है कि कोई भी पर्यटक गहरे पानी में न उतरें। जलप्रपात क्षेत्र में तैनात स्थानीय वन विभाग के कमेटी ने किसी भी आपातस्थिति में तुरंत सहायता मुहैया कराती है,फिर भी लापरवाही हादसों को न्योता दे सकती है। इधर नेतरहाट में भी सैलानियों की भीड़ उमड़ी रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...