फरीदाबाद, सितम्बर 5 -- फरीदाबाद। शहर में लगातार हो रही बारिश के साथ टायफाइड और हेपेटाइटिस-ए जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।अस्पतालों में बीमारी से मरीजों कर संख्या काफी वृद्धि हुई है। खासकर इनमें बच्चों की संख्या अधिक है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी। स्मार्ट सिटी में पिछले 15 दिनों से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है, जिससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। पेयजल सप्लाई लाइनों के साथ सीवर का गंदा पानी मिल कर घरों में पहुंच रहा है। सेक्टर-28, जवाहर कॉलोनी, डबुआ, राजीव कॉलोनी और सेक्टर-3, 7 आदि से रोजाना ऐसी शिकायतें नगर निगम के पास पहुंच रही हैं। दूषित पानी के सेवन से आंतों और लीवर को प्रभावित करने वाले वायरस शरीर में प्रवेश कर जाते हैं। हेपेटाइटिस-ए के मामलों में खासतौर पर बच्चों पर गंभीर असर देखने...