अंबेडकर नगर, मार्च 18 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मौसम का मिजाज अजब गजब और हैरान करने वाला हो गया है। मौसम गर्मी में सीजन से इतर का हो गया है। मैदानी और पहाड़ी इलाकों का मिला जुला हालात बना दिया है। सोमवार को लगातार दूसरे दिन बिन मौसम बारिश हुई। दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। सुबह बूंदाबांदी और बारिश के साथ दिन में बदली का असर रहा। सुबह भोर में पांच बजने के बाद अचानक चमक और गरज के साथ बूंदाबादी शुरू हुई। आधे घंटे बाद पूरे जिले में तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ कहीं कहीं ओले भी पड़े। हालांकि ओले हल्के ही रहे। इसके बाद आसमान साफ हो गया। अचानक फिर 10 बजे बारिश के साथ ओले गिरने लगे। मौसम का रिकार्ड दर्ज करने वाले जिले के आपदा विभाग के अनुसार सालों बाद मार्च माह में पहली बार ओले पड़े हैं। इसका असर तापमान पर पड़ा है। अरब सागर से उठी हवाओं के जरि...