हाजीपुर, जुलाई 26 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र बारिश के साथ गर्मी और उमस के बीच इन दिनों सहदेई और देसरी प्रखंड क्षेत्र में लगने वाले विभिन्न हाटों में हरी सब्जियों के भाव भी आसमान छूने लगे है। सब्जियों के बढ़ते दाम ने थाली का जायका बिगाड़ दिया है। घर से लेकर रेस्टोरेंट तक में इनकी मात्रा कम हो गई है। स्थानीय हाटों में हरी सब्जी मंडियों में टमाटर 60 रुपए प्रतिकिलो, हरी मिर्च 100 रुपए प्रतिकिलो, परवल 30 रुपए, बैंगन 40 रुपए, फूलगोभी सौ रुपए किलो बिक रहा है। इसके पीछे बाढ़ का आना और बारिश होने से फसल खराब होने के साथ-साथ खेतों में पानी जमा रहना और फलन कम होने कारण बताया जा रहा है। सबसे ज्यादा आश्चर्य बैंगन और भिंडी की बढ़ती कीमतों को लेकर है। जिससे किचेन का बजट बिगड़ गया है। थाली से अलग-अलग प्रकार के व्यंजन भी गायब हो रहे है। झोला में भरकर घ...