अमरोहा, सितम्बर 7 -- बारिश के साथ तिगरी गंगा उफान पर है। हालांकि शनिवार को गंगा का जलस्तर 15 सेमी कम हुआ लेकिन गंगा अभी भी उफान पर है। खादर क्षेत्र में दुश्वारियां बढ़ गईं हैं। ऐसे ही हालात रहे तो ग्रामीण जल्द ही गांवों से पलायन करना शुरू कर देंगे। बिजनौर बैराज से रोजाना तिगरी गंगा की ओर पानी छोड़ा जा रहा है। जिसके चलते बीते दिनों जलस्तर बढ़ने लगा था। शनिवार को बिजनौर बैराज से 114867 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इससे ज्यादा गंगा का पानी डिस्चार्ज हो गया। जिसके चलते तिगरी गंगा का जलस्तर 15 सेमी कम हो गया। शनिवार को तिगरी गंगा का जलस्तर 200.60 मीटर दर्ज किया गया। हालांकि खादर क्षेत्र में एक बार फिर से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। क्षेत्र के शीशोवाली, दारानगर, ढाकोवाली समेत कई गांवों के आसपास बाढ़ के हालात बने हैं। जाटो वाली, मंदिर वाली बुड्ढी समेत...