झालावाड़, जुलाई 25 -- राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार को सरकारी स्कूल की इमारत का एक हिस्सा ढहने से सात बच्चों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए हैं। इस हादसे पर शिक्षा विभाग के निदेशक सीताराम जाट का बयान सामने आया है। उन्होंने कह दिया कि बारिश के समय में ऐसे हादसे का डर रहता है। निदेशक द्वारा दिए गए अजीबो गरीब बयान की चर्चा तेजी से होने लगी है। जानिए सीताराम ने और क्या कहा... शिक्षा विभाग के निदेशक सीताराम जाट से जब पूछा गया कि इस हादसे में किसकी लापरवाही रही है। तो उन्होंने अजीबो गरीब का जबाव देते हुए कहा- बारिश का टाइम है, बारिश के समय में पुराने भवन में हादसे का डर रहता है। हम सावधान भी करते हैं, संस्था प्रधान को निर्देशित भी किया है और करते रहते हैं। हम हर साल भवन की सुरक्षा की जानकारी लेते हैं। उसका प्रमाण पत्र लेते हैं, मरम...