गंगापार, जून 20 -- जसरा के परसरा गांव के लिए बनाई गई लोक निर्माण विभाग की सड़क पर बनी नाले की क्षतिग्रस्त पुलिया को नए निर्माण के लिए बारिश के समय खोद दिए जाने से ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया है। ग्रामीणों को बाहर निकलने के लिए दूसरे गांव से चक्कर लगाकर निकलने की मजबूरी बनी हुई है। बताते चले कि जसरा चिल्ला गोहानी मार्ग से परसरा गांव के लिए विगत चार वर्ष पूर्व लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग दो किलोमीटर की काली सड़क का निर्माण कराया गया था । सड़क निर्माण के समय गांव के पहले स्थित नाले के ऊपर बनी पुरानी पुलिया जो पहले से ही क्षतिग्रस्त थी को कार्यदाई संस्था ने अनदेखा करते हुए छोड़ दिया था। कुछ समय बीतते ही पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई तो संबंधित विभाग टूटी पुलिया की जगह नई पुलिया निर्माण के लिए धन आवंटन कर दिया । जिस पर कार्यदाई संस्था द्वारा...