महाराजगंज, जुलाई 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल क्षेत्र के ग्राम बैठवलिया में संचालित बाबा ज्ञान दास लघु माध्यमिक विद्यालय में अनूठी पहल देखने को मिली। स्कूल के छात्र छात्राओं ने इंद्र भगवान को खुश करने के लिए विशेष प्रार्थना की। क्षेत्र में इस बार बरसात में लंबे समय से बारिश न होने के कारण किसानों की फसल सूख रही है, खेतों में दरारें पड़ गई है। गर्मी के कारण पढ़ने वाले बच्चों के पठन-पाठन पर बुरा असर पड़ रहा है। इस स्थिति को देखते हुए छात्र छात्राओं तथा विद्यालय के शिक्षकों ने स्कूल परिसर में एकत्र होकर प्रार्थना की। प्रधानाचार्य हरेंद्र मद्धेशिया ने बताया कि छात्र छात्राओं ने किसानों को राहत दिलाने के लिए प्रार्थना की है। बारिश न होने से अन्नदाता किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है। खेतों में रोपी गई फसल पानी के अभाव में सूखने के कग...