महाराजगंज, जून 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा तहसील क्षेत्र के महुअवा नम्बर एक गांव के सिवान में बच्चों ने बारिश के लिए इंद्रदेव को खुश करने का जतन किया। बारिश के लिए खेत में पानी भरकर कीचड़ में काल कलौती खेली। गांव के ग्रामीण बेचू यादव, फूलेमान, सोनू बाबा, झीनक, अभय, विकास व आयुष आदि लोगों ने बताया कि लगातार बारिश न होने से बच्चों ने खेत में कीचड़ में काल कलौती खेली। मान्यता है कि इससे इंद्रदेव खुश हो जाते हैं और बारिश होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...