महाराजगंज, सितम्बर 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। परसामलिक क्षेत्र के ग्राम महरी घोड़हवा में प्राचीन शिव मंदिर पर ग्रामीणों के सहयोग से शिव लिंग को श्रद्धालुओं ने दूध से जलाभिषेक कर भगवान शिव से बारिश के लिए प्रार्थना किया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने लोगों में प्रसाद वितरण किया। इस दौरान भगवान शिव के जयकारे से मंदिर परिसर गूंज उठा। क्षेत्र के ग्राम महरी घोड़हवा में प्राचीन शिव मन्दिर है। शिव मंदिर में क्षेत्र के महरी, लुठहवा, सेखुआनी, बेलभार, मनिकौरा, तरैनी, परसामलिक, असुरैना, पिपरहिया, घोड़हिया, विशुनपुरा, सेवतरी, मरजादपुर, कुकेसर आदि गांवों के ग्रामीणों का आने जाने का सिलसिला हमेशा लगा रहता है। लोगों का मानना है कि जब क्षेत्र में बरसात नहीं होता है तो गांव के लोगों द्वारा आस-पास के गांवों से हर घर से दूध इकठ्ठा करके शिव लिंग को जलाभिषेक क...