कुशीनगर, सितम्बर 7 -- कुशीनगर। इंद्रदेव के असंतुष्ट होने पर बारिश नहीं होने के कारण ऊंचे स्थान पर धान की फसल सूखने लगी है। इससे परेशान कसया तहसील के ग्राम सिधावें के ग्रामीणों ने अखंड कीर्तन का आयोजन किया। सिधावें के हनुमान मंदिर परिसर में अखंड कीर्तन का शुभांरभ शुक्रवार को हुआ। शनिवार की दोपहर में अखंड कीर्तन का समापन हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि जन कल्याण के लिए अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है। इसका असर रहा कि दोनों दिन हल्की बारिश हुई है। इस दौरान राजेश राव, अमरनाथ मद्धेशिया, वशिष्ठ तिवारी, राजकुमार सिंह, इंद्रजीत सिंह, दिवाकर राय, बालेश्वर राय, दीपक ओझा, छोटेलाल राय, सत्येंद्र, दुर्गेश सिंह, बिचंडी दास, बालक दास, विक्रम राय, निखिल राय, डॉ. राधाविनोद तिवारी, सुदर्शन प्रसाद, प्रदीप सिंह क्रांति, सिंपल तिवारी, हरेंद्र गुप्ता, वैद्यनाथ ग...