नई दिल्ली, अगस्त 10 -- मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में अच्छी बारिश की कामना के लिए टोने-टोटके किए जा रहे हैं। एक दिन पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने महाकाल मंदिर में बारिश के लिए पूजा-अर्चना की थी। वहीं, उज्जैन के उन्हेल गांव में शनिवार देर रात ग्राम पटेल को गधे पर उल्टा बिठाकर श्मशान घाट के चक्कर लगवाए गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, मंदसौर जिले में भी अच्छी बारिश के लिए गधों को गुलाब जामुन खिलाने की परंपरा है। ग्रामीणों का मानना है कि इससे इंद्र देव प्रसन्न होकर बारिश करते हैं।बारिश नहीं होने से किसान परेशान बता दें कि उज्जैन में अभी तक पर्याप्त बारिश नहीं हुई है, जिसके चलते ऐसे टोटके अपनाए जा रहे हैं। नागदा तहसील के उन्हेल गांव में धाकड़ समाज ने पुराने टोटकों को दोहराया, जिसमें पटेल को आधी रात में गधे पर उल्टा बि...