बिहारशरीफ, जुलाई 19 -- बारिश के मौसम में सांप से रहें सावधान, काटे तो तुरंत पहुंचें अस्पताल बाढ़ का पानी आने से सांप निकलते हैं बिल से बाहर सांप काटने के बाद न पड़ें झाड़-फूंक के चक्कर में बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिला के हिलसा, करायपरसुराय समेत अन्य नीचले इलाकों में पानी आने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। ऐसे में जमीन के अंदर पानी भर जाने से सांप के बाहर निकलने या घरों के आसपास रहने की संभावना काफी बढ़ जाती है। इस कारण बरसात के मौसम में सांप काटने की शिकायतें भी बढ़ जाती हैं। ऐसे में खासकर बारिश के मौसम में आप सावधान रहें। अगर किसी को सांप काट ले, तो तुरंत चिकित्सक के पास पहुंचे। इसमें देर न करें। झार फूंक के चक्कर में रोगी की जान जा सकती है। ऐसे रोगियों के इलाज कि लिए सभी अस्पतालों में एएसवी (एंटी स्नेक वैक्सीन) पर्याप्त संख्या में उपलब...