नई दिल्ली, जुलाई 4 -- बारिश का मौसम हो तो किसी का भी मन कुछ चटपटा खाने का मन कर सकता है। वहीं पकौड़े की डिमांड तो लगभग हर घर में होने लगती है। अगर आपके यहां भी बारिश के मौसम में शाम की चाय के साथ पकौड़ों की डिमांड होती है तो फटाफट से बनाकर तैयार कर लें राजस्थानी स्टाइल लहसुन की चटनी और साथ में मूंग दाल के पकौड़े। नोट कर लें बिल्कुल आसान सी रेसिपी और साथ में सर्व करने का तरीका।राजस्थानी स्टाइल लहसुन की चटनी साबुत कश्मीरी लाल मिर्च 7-8 लहसुन की कलियां 20-25 एक चम्मच जीरा नमक आधा चम्मच बारीक कटा हरा धनियामूंग दाल पकौड़े बिना छिलके वाली मूंग की दाल अदरक का टुकड़ा स्वादानुसार नमक तलने के लिए तेल लहसुन की चटनी बनाने की रेसिपी -राजस्थानी स्टाइल लहसुन की चटनी बनाना बहुत आसान है। साथ ही ये मिनटों में बनकर रेडी हो जाती है। इसे बनाने के लिए बस दो स्...