नई दिल्ली, जुलाई 12 -- बारिश के मौसम में शाम की चाय के साथ ज्यादातर लोग पकौड़े या फिर पापड़ खाना पसंद करते हैं। लेकिन अगर आप इन दोनों चीजों को खाकर ही बोर हो गए हैं तो इस बार कुछ नया ट्राई करें। यहां हम पनीर पॉपकॉर्न बनाने का तरीका बता रहे हैं। इसे आप शाम की चाय के साथ सर्व कर सकते हैं। पनीर से बना ये स्नैक स्वाद में बहुत अच्छा लगता ही है। यहां सीखिए इसे बनाने का तरीका।पनीर पॉपकॉर्न बनाने के लिए आपको चाहिए-पनीर मेरिनेट करने के लिए- - 500 ग्राम पनीर - 1-2 कद्दूकस हरी मिर्च - 1 बड़ा चम्मच कद्दूकस किया लहसुन - 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच चाट मसाला - 1 छोटा चम्मच गरम मसाला - स्वादानुसार नमकघोल बनाने के लिए- - 2 कप बेसन - 1 कप चावल का आटा - 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च ...