नई दिल्ली, जुलाई 6 -- ड्राई फ्रूट्स को सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। यहीं वजह है की सीमित मात्रा में रोजाना इन्हें खाने की सलाह दी जाती है। अधिकतर घरों में ड्राई फ्रूट्स हमेशा मिलते हैं। वैसे तो इन्हें किसी भी तरह से स्टोर किया जा सकता है। लेकिन बारिश के दिनों में सही तरह से स्टोर करने की जरूरत होती है। दरअसल मानसून में नमी के कारण ड्राई फ्रूट्स में फफूंद और कीड़े लगने का खतरा बढ़ जाता है, जिससे ड्राई फ्रूट्स जल्दी खराब हो जाते हैं। ऐसे में यहां जानिए ड्राई फ्रूट्स सही तरह से स्टोर करने के 5 तरीके।1) सही कंटेनर में करें स्टोर ड्राई फ्रूट्स को स्टोर करने के लिए एयरटाइट कंटेनर का इस्तेमाल करें। इन्हें स्टोर करने के लिए ऐसे कंटेनर का इस्तेमाल करें जो नमी और हवा को अंदर जाने से रोकने के लिए कसकर सील किए गए हों। इस तरह के कंटेनर का इस्त...