सीतापुर, अगस्त 20 -- सीतापुर, संवाददाता। बिसवां ब्लाक के ग्राम पंचायत बेलवाबहादुरपुर में मुख्य मार्ग पिछले कई सालों से जर्जर हालत में है। जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात में तो हालात और भी खराब हो जाते हैं, क्योंकि कच्चा मार्ग होने से कीचड़ हो जाता है। ऐसे में लोगों को निकलने में होने वाली परेशानियां और बढ़ जाती हैं। अक्सर बाइकें फिसल जाती हैं। जिससे बाइकसवार चोटिल हो जाते हैं। ऐसे में इस मार्ग को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है। बिसवां ब्लाक के बेलवा बहादुरपुरवा गांव के दक्षिण की ओर रामासरे के निवास से लेकर पुलिया तक मार्ग बेहद खराब हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। ऐसे में बरसात के मौसम में लोगों की दुश्वारियां बढ़ रही हैं। क्योंकि बारिश से कच्...