नई दिल्ली, जून 19 -- बारिश का मौसम शुरू होते ही चिपचिपी गर्मी होने लगती है। जिसकी वजह से चेहरे पर पसीने की वजह से गंदगी और भी ज्यादा दिखने लगती है। वहीं स्किन डल और बिल्कुल सांवली सी हो जाती है। स्किन पर दोबारा चमक के साथ चिपचिपेपन को हटाना है तो इन चीजों को मिलाकर आइस क्यूब तैयार कर लें। ये चेहरे को फ्रेशनेस और ग्लो दोनों देगा।स्किन को चिपचिपेपन से छुटकारा दिलाने के लिए इन चीजों से बनाएं आइस क्यूब दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी आधा कप आलू का रस दो चम्मच बेसन एक चम्मच बेसन तीन से चार चम्मच बेबी वॉशऐसे बनाएं आइस क्यूब -फेस वॉश वाले आइस क्यूब को बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी को लें। -इसे आलू के आधा कप रस में भिगो दें। जब मिट्टी फूलकर बिल्कुल पिघल जाए तो मिक्सी के जार में लें। आलू का रस निकालना बिल्कुल आसान है। सबसे पहले आलू को घिस लें फिर किसी कपड...