नई दिल्ली, जुलाई 5 -- बारिश की बूंदों की अलग ही खुशबू होती है। ये बूंदें जब मिट्टी पर गिरती हैं, तो वह खुशबू भी कई लोगों को बहुत पसंद आती है। लेकिन इस मौसम में घर के भीतर से खुशबू कम और एक अलग ही तरह की बदबू ज्यादा आने लगती है। आप इस बदबू के स्रोत को पहचानने के लिए परेशान होती रहती हैं। इस बदबू के लिए जिम्मेदार होती है मानसून में घर के अंदर और बाहर बहुत ज्यादा जमा हो गई नमी। विभिन्न अध्ययनों में भी यह बात साबित हो चुकी है कि ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण न सिर्फ धरती का औसत तापमान बढ़ रहा है बल्कि उमस की मात्रा भी बढ़ रही है। यह उमस घर का माहौल बिगाड़ देती है। मौसम को ध्यान में रखते हुए सजावट में कुछ बदलाव लाकर आप इस मौसम में भी घर को तरोताजा रख सकती हैं:गंदगी न आए घर में बारिश का मौसम यानी कीचड़ वाले चप्पल-जूते, गंदा पानी, पानी टपकता छाता और र...