किशनगंज, अगस्त 14 -- किशनगंज। एक प्रतिनिधि बरसात के इस मौसम में ग्रामीण गली मोहल्ले के रास्ते पानी-कीचड़ की थोड़ी समस्या होती है जिस वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों का अस्पताल तक पहुंचना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, ऐसे समय में भी स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण के दरवाजे पर सेवाएं पहुंचाने का काम जारी रखा है। ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों के चिह्नित आंगनबाड़ी केंद्रों पर जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं, पोषण संबंधी जानकारी और जांच शिविर लगाए गए। यह सुविधा जहां स्वास्थ्य सुविधाओं को लोगों की पहुंच में लाती है, वहीं बारिश के बीच भी जन-जन में जागरूकता का संदेश देती है। बारिश के मौसम में भी गांव तक पहुंची स्वास्थ्य टीम: सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने बताया कि हर महीने निर्धारित तिथियों पर आंगनबाड़ी के...