अल्मोड़ा, सितम्बर 1 -- ब्लॉक के दूरस्थ राजकीय प्राथमिक विद्यालय धुधलिया मनराल के लोगों ने सोमवार को भारी बारिश के बीच सरकारी बिल्डिंग को खतरे से बचाने के लिए श्रमदान किया। ग्रामीणों ने टूटी दीवार का मलबा हटाकर विद्यालय भवन को बचाया। क्षेत्र के दूरस्थ धुधलिया मनराल के प्राथमिक विद्यालय भवन के पीछे की दीवार ढहने से काफी मालवा व पानी का रिसाव भवन की ओर हो गया था। इससे विद्यालय भवन को खतरा बना हुआ था। अभिभावकों और ग्रामीण ने बारिश के बीच ही विद्यालय के पिछले हिस्से की पूरी सफाई कर सराहनीय कार्य किया। गांव की सुनीता देवी, राधिका देवी, सुरेशी देवी, बसंती देवी, बहादुर सिंह, चंपा देवी, राधा देवी, दीपा देवी आदि ने सफाई कर सरकारी संपत्ति को बचाने की मिसाल कायम की है। इस कार्य में विद्यालय के प्रधानाध्यापक नंद किशोर भट्ट का प्रयास भी सराहनीय रहा। उन...