गया, जून 27 -- सुबह से मौसम साफ रहा। उमस वाली गर्मी रही। रथयात्रा निकलने के बाद वक्त झमाझम बारिश। शुक्रवार की दोपहर बाद बारिश के बाद बोधगया से लेकर गया जी शहर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकली। पानी में भीगे श्रद्धालु भारी श्रद्धा व उत्साह के साथ रथयात्रा में शामिल हुए। दोपहर बाद शहर में इस्कॉन मंदिर और गौड़ीय मठ से धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ रथयात्रा निकली। रथ निकलने से पहले भगवान जगन्नाथ की विशेष पूजन और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। 56 प्रकार के भोग लगाए गए। यात्रा में फूल-मालाओं से सजे रथ पर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा विराजमान रहे। बारिश के शोर के बीच भजन कीर्तन व श्री जगन्नाथ के जयकारे से शहर गूंजता रहा। दोपहर बाद से देर शाम तक शहर श्री जगन्नाथ के जयघोष से गूंजता रहा। बारिश के बीच भजन-कीर्तन और नाचती रही युवाओं की टोली गांधी म...