काशीपुर, अगस्त 4 -- जसपुर। पवित्र सावन का महीना समाप्त होने की ओर है। झमाझम बारिश के बीच सावन के आखरी सोमवार को शिवालयों में शिव भक्तों ने गंगा जल से जलाभिषेक किया। सोमवार सुबह से ही नगर के ठाकुर मंदिर, शिव मंदिर, धर्मशाला मंदिर समेत ग्रामीण के मंदिरों में श्रद्धालुओं की लाइनें देखने को मिली। बारी बारी से भक्तों ने पवित्र गंगा जल चढ़ाया। इसी के साथ कांवड़ियों की यात्राएं भी पूर्ण हो गई। वहीं, शिवभक्त कमल गिरी ने हरिद्वार से 163वीं कावड़ लाकर शिव मंदिर में चढ़ाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...