नैनीताल, अक्टूबर 7 -- भवाली, संवाददाता। नगर में मंगलवार को भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस धूम धाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या, विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष पंकज आर्या रहे। विधि विधान से पूजा अर्चना कर डोला भ्रमण के लिए निकाला गया। विधायक सरिता आर्य ने वाल्मीकि मंदिर के सौंदर्यकरण के लिए ढाई लाख रुपये देने की घोषणा की। सेनिटोरियम से भगवान वाल्मीकि की शोभायात्रा निकाली गई। भारी बारिश के बाद भी आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। झांकियों ने सबका मन मोहा। वहीं शोभा यात्रा में भालू भी बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। भगवान के जयकारों और भजनों से क्षेत्र गुंजयमान रहा। नैनीताल रोड़ स्थित होटल यथार्थ इन में हितेश साह, अफसर अली ने डोले का स्वागत कर भक्तों के लिए जलपान का आयोजन किया। रानीखेत रोड में स्वयंसेवक संघ ने भी भंडारा लगाया। रामगढ़ रोड...