हरिद्वार, अगस्त 12 -- पंजीकृत लघु व्यापारियों ने मंगलवार को भारी बारिश के बीच पैदल मार्च निकालकर नगर आयुक्त कार्यालय का घेराव किया। उन्होंने अतिक्रमण के नाम पर शोषण तथा उत्पीड़न का विरोध किया। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में व्यापारियों ने वर्ष 2018 में नगर निगम द्वारा पंजीकृत 2545 लघु व्यापारियों को पूर्व में चिन्हित वेंडिंग जोन रोड़ी बेल वाला, पंतदीप पार्किंग, विष्णुघाट, कनखल, ज्वालापुर आदि में व्यवस्थित व स्थापित करने और शीघ्र फेरी समिति की बैठक बुलाने की मांग की। कहा कि पंजीकृत व्यापारियों को उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के तहत फिर से स्थान आवंटित किया जाए। नगर आयुक्त नंदन कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उच्च अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र फेरी समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।

हिंदी हिन...