अल्मोड़ा, जून 13 -- रानीखेत। मांगों को लेकर राशन गल्ला विक्रेताओं का संघर्ष जारी है। भारी वर्षा के बीच विक्रेताओं ने यहां सोनी में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान कोरोनाकाल के रुके बिलों का भुगतान करने, गोदाम से राशन तोलकर देने, विक्रेताओं को मानदेय देने, दुकानों का किराया देने तथा लंबित बिलों का तत्काल भुगतान करने की मांग उठाई। कहा कि ज़ब तक मांगें पूरी नहीं होती उनका संघर्ष जारी रहेगा। ग़ल्ला गोदाम सोनी में प्रदर्शन करने वालों में राजेंद्र बिष्ट, गंगा सिंह रावत, शंकर बिष्ट, रेनू नेगी, तारा सिंह, मोहन चंद्र, भीम सिंह, राजेंद्र सिंह, गोविन्द सिंह, जीवन सिंह, नवीन पंत, कमलेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, बिशन सिंह, इंद्र सिंह सहित रानीखेत, सोनी, चमड़खान, डोड़ाखाल आदि क्षेत्र के गल्ला विक्रेता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...